CAA को लेकर आज बोले तेजस्वी यादव,चुनाव आएगा तो इस तरह के मुद्दे हिंदू-मुस्लिम,मंदिर-मस्जिद आते रहेंगे
![CAA को लेकर आज बोले तेजस्वी यादव,चुनाव आएगा तो इस तरह के मुद्दे हिंदू-मुस्लिम,मंदिर-मस्जिद आते रहेंगे](https://www.aagaazfirstnews.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240103-WA0023-750x465.jpg)
ऐसा लग रहा है कि इसी महीने सीएए लागू हो जाएगा. इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि जब तक हाउस में बिल पेश नहीं किया जाता है तो क्या कहा जा सकता है. कई बार होता है कि गुब्बारे की तरह किसी चीज को छोड़ दिया जाता है. उसी पर बयानबाजी होती है और होता कुछ नहीं है. इस पर तो आप लोगों (मीडिया) को पता ही है कि हमारी पार्टी का क्या स्टैंड रहा है।
![CAA को लेकर आज बोले तेजस्वी यादव,चुनाव आएगा तो इस तरह के मुद्दे हिंदू-मुस्लिम,मंदिर-मस्जिद आते रहेंगे 1 IMG 20231231 WA0006](https://www.aagaazfirstnews.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20231231-WA0006.jpg)
चुनाव आएगा तो इस तरह के मुद्दे हिंदू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद आते रहेंगे।आप उपमुख्यमंत्री हैं, 22 तारीख को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बुलावा आया है? इस पर तेजस्वी यादव ने कहा, “हमारे घर में मंदिर है. हम लोगों ने तो हाल ही में तिरुपति जाकर मुंडन कराया है. बालाजी को दान किया है।
Comments