तेजस्वी यादव का दिल्ली दौरा,गडकरी से करेंगे मुलाकात,जेपी सेतु पर पुल बनाने के मुद्दे पर करेंगे चर्चा

 तेजस्वी यादव का दिल्ली दौरा,गडकरी से करेंगे मुलाकात,जेपी सेतु पर पुल बनाने के मुद्दे पर करेंगे चर्चा
Sharing Is Caring:

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दिल्ली दौरे पर हैं। मंगलवार को ही वे पटना से दिल्ली पहुंच गए। आज वे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करेंगे। खबर है कि तेजस्वी बिहार में भारतमाला परियोजना और जेपी सेतु के समानांतर पुल बनाने के मुद्दे पर चर्चा करेंगे। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर बिहार के सबसे बड़े बापू परीक्षा परिसर का बुधवार को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उद्घाटन करेंगे। इस परीक्षा भवन में एक साथ 16 हजार से अधिक परीक्षार्थी ऑनलाइन या ऑफलाइन परीक्षा दे सकेंगे। tejashwi yadav nitin gadkari 1679237962प्रदेश में पहली बार इतना बड़ा परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा परिसर में मैट्रिक, इंटर के अलावा प्रतियोगी परीक्षाएं ली जाएंगी। वही आपको बताते चलें कि पटना के कुम्हरार स्थित बापू परीक्षा परिसर पांच एकड़ में फैला है। वर्ष 2019 में जब परीक्षा भवन के लिए निर्माण कार्य शुरू हुआ था तब इसमें तीन बड़े टावर बनाने की योजना थी। इसके तहत ब्लॉक ए, ब्लॉक बी और ब्लॉक सी शामिल था। ब्लॉक सी में जमीन को लेकर विवाद हो गया और मामला न्यायालय में चला गया। इसीलिए दो ब्लॉक बनाए गए हैं। 14 11 2022 bihar news 1 23203165दोनों ब्लॉक के टावर पांच मंजिला हैं। दरअसल आपको जानकारी देते चले कि परीक्षा भवन में अत्याधुनिक सेंसर लाइट लगाई गई है। हॉल में या फिर किसी कमरे में जैसे ही कोई आएगा लाइट ऑन हो जाएगी। किसी के नहीं रहने पर लाइट खुद से ऑफ हो जाएंगी। इस नई व्यवस्था से बिजली की बर्बादी रुकेगी। दोनों टावर में सभी तलों पर आने-जाने के लिए एक्सीलेटर भी लगाए गए हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post