बिहार में आगामी चुनाव से पहले तेजस्वी का गेम चेंजर प्लान,शिक्षक भर्ती जल्द कराने का दिया अहम निर्देश

 बिहार में आगामी चुनाव से पहले तेजस्वी का गेम चेंजर प्लान,शिक्षक भर्ती जल्द कराने का दिया अहम निर्देश
Sharing Is Caring:

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शिक्षा मंत्री व विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की है। और शिक्षा विभाग में रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति करने का आदेस भी दिया है।डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शिक्षा मंत्री और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए नए शिक्षकों की नियुक्ति जल्द करने का आदेश दिया है, इसके लिए विभागी कार्रवाई पूरी करने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने सरकारी विद्यालयों में बच्चों के लिए बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने और स्वच्छता का पूरा प्रबंध करने का भी निर्देश दिया। Screenshot 2023 05 15 13 05 48 90 0b2fce7a16bf2b728d6ffa28c8d60efbबैठक में शिक्षा मंत्री डॉ. चन्द्रशेखर भी मौजूद थे। अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने विभागीय योजना और गतिविधियों की जानकारी को लेकर प्रजेंटेशन दिया।वही आपकों बतातें चले कि बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि विद्यालयों में बच्चों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसकी पूरी कार्ययोजना होनी चाहिए। Screenshot 2023 05 15 13 05 38 73 0b2fce7a16bf2b728d6ffa28c8d60efbउन्होंने बेहतर कार्ययोजना के लिए सबसे सुझाव भी मांगे और कहा कि सरकार बेहतर सुझावों पर ध्यान देगी। उपमुख्यमंत्री ने जिलों में आवासीय विद्यालय की स्थापना को लेकर भी मंथन किया और अधिकारियों को इस योजना को बेहतर ढंग से लागू करने की ताकीद की है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post