बिहार में आगामी चुनाव से पहले तेजस्वी का गेम चेंजर प्लान,शिक्षक भर्ती जल्द कराने का दिया अहम निर्देश
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शिक्षा मंत्री व विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की है। और शिक्षा विभाग में रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति करने का आदेस भी दिया है।डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शिक्षा मंत्री और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए नए शिक्षकों की नियुक्ति जल्द करने का आदेश दिया है, इसके लिए विभागी कार्रवाई पूरी करने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने सरकारी विद्यालयों में बच्चों के लिए बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने और स्वच्छता का पूरा प्रबंध करने का भी निर्देश दिया। बैठक में शिक्षा मंत्री डॉ. चन्द्रशेखर भी मौजूद थे। अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने विभागीय योजना और गतिविधियों की जानकारी को लेकर प्रजेंटेशन दिया।वही आपकों बतातें चले कि बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि विद्यालयों में बच्चों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसकी पूरी कार्ययोजना होनी चाहिए। उन्होंने बेहतर कार्ययोजना के लिए सबसे सुझाव भी मांगे और कहा कि सरकार बेहतर सुझावों पर ध्यान देगी। उपमुख्यमंत्री ने जिलों में आवासीय विद्यालय की स्थापना को लेकर भी मंथन किया और अधिकारियों को इस योजना को बेहतर ढंग से लागू करने की ताकीद की है।