पीएम मोदी के बिहार दौरे पर बोले तेजस्वी के विधायक,इस बार बीजेपी मुक्त बनेगा भारत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो मार्च को बिहार दौरे पर आने वाले हैं. ठीक एक दिन बाद आरजेडी की ओर से पटना के गांधी मैदान में महारैली भी होने वाली है. ऐसे में पीएम मोदी के दौरे को लेकर आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र ने आज प्रतिक्रिया दी है. वह विधानसभा परिसर में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।भाई वीरेंद्र ने कहा कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और प्रधानमंत्री के आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. यह बिहार है और यहां की जनता सब कुछ जानती है. पीएम मोदी के बिहार दौरे पर भाई वीरेंद्र ने कहा कि यह समाजवादियों का गढ़ रहा है. यहां की जनता ने बीजेपी को भगाने की बात कही है. इस बार बीजेपी मुक्त भारत बनेगा. इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी।
Comments