बॉर्डर पर फिर बढ़ी टेंशन,चीन ने बढ़ाई सैन्य एक्टिविटी,लद्दाख पहुंचे सेना प्रमुख
पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच जारी गतिरोध पर 18वें दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन दोनों देशों के बीच बातचीत का कोई हल निकलता हुआ नजर नहीं आया. इस बीच सूत्रों से खबर आई कि चीन ने LAC के पास अपनी सैन्य गतिविधियों को बढ़ा दिया है. इसी के साथ ही पिछले दौर की बातचीत में चीन चाहता था कि उसे LAC के पास भारत की ओर से 15-20 KM का बफरजोन दिया जाए ताकि वो इस इलाके में पेट्रोलिंग कर सके. हालांकि आपको बताते चलें कि भारत ने चीन की इस बात को मानने से साफ इंकार कर दिया था. ऐसे में चीन जिस तरह से LAC अपनी सैन्य शक्ति कम करने की जगह बढ़ा रहा है. उसी के मद्देनजर आर्मी चीफ मनोज पांडे ने लद्दाख में 14 कोर के हेडक्वॉर्टर का दौरा किया. आर्मी चीफ मनोज पांडे ने यहां जवानों से मुलाकात की और सैन्य तैयारियों का जायजा लिया है। वही आपको मालूम हो कि आर्मी चीफ LAC के कुछ और फॉरवर्ड लोकेशन का भी दौरा करेंगे. कुछ दिन पहले जनरल मनोज पांडे ने सियाचिन ग्लेशियर का भी दौरा किया था.