देश में आतंकवाद को सही नहीं ठहराया जा सकता,फंडिंग पर लगानी होगी रोक-विदेश मंत्री
शंघाई सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की आज बैठक होने जा रही हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सभी सहयोगी देशों के विदेश मंत्रियों का स्वागत किया है. आज की इस बैठक में जुलाई में होने वाली बैठक का एजेंडा तैयार किया जाएगा. इसके अलावा 15 समझौतों को भी अंतिम रूप आज दिया जाएगा. चार नए डायलॉग पार्टनर भी शामिल होंगे.विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मीटिंग को संबोधित करते हुए आतंकवाद पर प्रहार किया है. उन्होंने कहा सरहद पार से आतंकवाद पूरी तरह से खत्म होना चाहिए. इनके फंडिंग पर हमे रोक लगानी होगी.वही बता दें कि आगे भारतीय विदेश मंत्री ने ने कहा कि जिस वक्त पूरी दुनिया कोरोना से कराह रही थी. हर देश में मौतें हो रहीं थीं. उस वक्त भी आतंकी घटनाएं हो रहीं थीं.दरअसल बता दें कि एससीओ की इस बैठक में पाकिस्तान के भी विदेश मंत्री शामिल हुए है।ऐसे में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बिना किसी देश का नाम लेते हुए आतंकवाद पर पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई है।हालांकि तीन साल पहले 2020 गलवान वैली हिंसा के बाद पहली बार मौका है।जब चीन का कोई विदेश मंत्री भारत दौरे पर हैं. इस वक्त दोनों देशों के रिश्ते तनाव पूर्व हैं. हालांकि एक दिन पहले चीनी विदेश मंत्री छिन कांग ने कहा कि भारत और चीन दोनों को नए रास्ते तलाशना चाहिए. जिसमें हम दोनों का लाभ हो. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बिलावल भुट्टो के सामने आतंकवाद का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि टेरर फंडिंग रोकनी होगी. पाकिस्तान विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो मीटिंग में हिस्सा लेने गोवा पहुंचे हुए हैं.