भारत में सिर्फ 20 लाख रुपये में मिलेगी टेस्ला की कार,ऐसा होगा मस्क और सरकार का करार

 भारत में सिर्फ 20 लाख रुपये में मिलेगी टेस्ला की कार,ऐसा होगा मस्क और सरकार का करार
Sharing Is Caring:

इलॉन मस्क और पीएम पीएम नरेंद्र मोदी की अमेरिका में हुई मुलाकात फलीभूत होने जा रही है. टेस्ला ने भारत में अपनी यूनिट डालने के प्रोसेस में तेजी लानी शुरू कर दी है. सरकार के साथ बातचीत शुरू हो चुकी है. इलॉन मस्क की टेस्ला ने पूरा प्लान तैयार कर लिया है कि यूनिट का सालाना प्रोडक्शन कितना होगा. देश में कितने रुपये की गा​ड़ी होगी. वो तमाम बातें जो सरकार और आम लोगों से जुड़ी हुई हैं टेस्ला के प्लान में मौजूद हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर टेस्ला ने भारत के लिए क्या प्लान बनाया है.PM MODI ELON MUSKकाफी टाल-मटोल के बाद, इलोन मस्क की टेस्ला भारत में अपनी यूनिट डालने के लिए भारत सरकार के साथ बातचीत शुरू कर दी है. इस फैक्ट्री में टेस्ला 20 लाख रुपये की कार मैन्युफैक्चर करने का प्लान बना रही है. टेस्ला की यह यूनिट साल में 5 लाख गाड़ियों का प्रोडक्शन कर सकेगी. वास्तव में टेस्ला इंडो पेसिफिक एरिया में मौजूद देशों में अपना कारोबार बढ़ाना चाहती है।26 01 2023 elon musk 23309547 111455661 और टेस्ला की गाड़ियों की की पहुंच यहां तक लेकर आना चाहती है. यही वो वजह है कि टेस्ला भारत आने को तैयार हुई है. जल्द ही भारत चीन के साथ भारत भी टेस्ला की गाड़ियों का बड़ा एक्सपोर्टर बनकर उभर सकता है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post