टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों का भारतीय बाजार में दिखेगा दबदबा,एलन मस्क ने तैयारी की पूरी

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की कंपनी टेस्ला जल्द ही भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है. हालिया मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि टेस्ला ने भारत में अपनी दो इलेक्ट्रिक कारों के लिए सर्टिफिकेशन और होमोलोगेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. होमोलोगेशन एक अनिवार्य प्रक्रिया है जो यह बताती है है कि कोई वाहन भारत सरकार के निर्धारित सुरक्षा, उत्सर्जन और सड़क मानकों को पूरा करते हैं।टेस्ला ने अपनी जिन दो इलेक्ट्रिक कार के लिए सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू की है, उसमें मॉडल Y और मॉडल 3 शामिल हैं.

अमेरिकी कंपनी भारत में इन कारों को कंप्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) रूट के जरिए भारत लाएगी. यानी टेस्ला भारत में कारों को फिलहाल मैन्युफैक्चर करने की बजाय एसेंबल करेगी. सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया कंपनी ने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, क्योंकि यह संकेत है कि टेस्ला जल्द ही देश में बिक्री शुरू कर सकती है।टेस्ला मॉडल Y एक इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जिसे भारत में दो वेरिएंट्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है. कार में लॉन्ग रेंज और बेहतरीन परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है. इसमें डुअल-मोटर ऑल-व्हील ड्राइव, 15-इंच टचस्क्रीन और ऑटोपायलट जैसे फीचर्स भी हैं. दूसरी ओर टेस्ला मॉडल 3 एक बैटरी-इलेक्ट्रिक मिड-साइज सेडान है. यह रियर-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव सहित कई वैरिएंट में उपलब्ध है. यह कार एक बार चार्ज करने पर 500 किमी से ज्यादा की रेंज देती है।भारत में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) की बिक्री 2024 में 20 प्रतिशत बढ़कर 99,165 यूनिट तक पहुंच गई, जो 2023 में 82,688 यूनिट थी. टाटा मोटर्स और जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर्स इलेक्ट्रिक कार बाजार की दो बड़ी कंपनियां बनकर उभरी हैं. लक्जरी ईवी सेगमेंट में भी बिक्री में बढ़ोतरी देखी गई, जिसमें 2024 में बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज-बेंज, वोल्वो, ऑडी और पोर्श जैसे ब्रांडों ने 2,809 यूनिट गाड़ियां बेची हैं, जबकि 2023 में यह आंकड़ा 2,633 था।