परीक्षा शुरू होने के एक घंटे के अंदर बंगाल में TET का प्रश्नपत्र हुआ लीक तो बोर्ड ने प्रश्नपत्र लीक होने की खबर को किया खारिज

 परीक्षा शुरू होने के एक घंटे के अंदर बंगाल में TET का प्रश्नपत्र हुआ लीक तो बोर्ड ने प्रश्नपत्र लीक होने की खबर को किया खारिज
Sharing Is Caring:

राजस्थान में 10वीं परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के हंगामे के बाद अब पश्चिम बंगाल में टीईटी (TET) का प्रश्न पत्र लीक हो गया. परीक्षा शुरू होने के एक घंटे के अंदर सोशल मीडिया पर एक प्रश्नपत्र वायरल हो गया, जिससे भ्रम की स्थिति पैदा हो गई. मूल प्रश्नपत्र वायरल प्रश्नपत्र जैसा ही है. यह दावा उम्मीदवारों के एक वर्ग ने किया, हालांकि बोर्ड अध्यक्ष ने दावा किया, मुझे ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली।पता चला है कि टीआईटी परीक्षा के दौरान फेसबुक पर एक प्रश्नपत्र घूम रहा था. ‘डब्ल्यूबी टीईटी एसएलएसटी सेट सीटीईटी तैयारी’ नामक पेज से एक प्रश्न पत्र पोस्ट किया गया है।

IMG 20231224 WA0035

आज परीक्षा के बाद नौकरी के इच्छुक अभ्यर्थी यह दावा कर रहे हैं कि टीआईटी के ‘ए’ सेट का मुख्य प्रश्न और मूल प्रश्न पत्र बिल्कुल वायरल हुए प्रश्न के समान है.नौकरी के इच्छुक अभ्यर्थियों से पूछा गया कि क्या वायरल प्रश्न पत्र मूल प्रश्न से मेल खाता है या नहीं? उन्होंने स्पष्ट उत्तर दिया. सूत्रों के मुताबिक वायरल हुए प्रश्न पत्र के 122, 124,121 समेत कई प्रश्न वायरल हो गए हैं. ये सवाल दोपहर 1 बजे से सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं।हालांकि, सिर्फ कोलकाता ही नहीं, बल्कि हावड़ा, जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी के अभ्यर्थी कह रहे हैं कि मूल प्रश्नपत्र वायरल प्रश्नपत्र जैसा ही है. एक परीक्षार्थी ने कहा, ”मैंने पिछली बार भी परीक्षा दी थी. मुझे नौकरी नहीं मिली. मैं जानता हूं कोई उम्मीद नहीं है. मैंने यह परीक्षा पिछली बार दी थी और अब दोबारा नहीं दूंगा.वकील विकास भट्टाचार्य ने कहा, ”जो लोग परीक्षा दे रहे हैं या परीक्षा भर्ती में शामिल हैं, वे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से भ्रष्टाचार में शामिल हैं. भ्रष्टाचार के बिना कुछ भी नहीं किया जा सकता. वे छात्रों को भ्रष्टाचार में शामिल करते हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post