पूर्व केंद्रीय मंत्री के रिश्तेदार पर हुई हमला तो भड़की बीजेपी,बिहार में गुंडाराज स्थापित कर बंसी बजा रही है चाचा भतीजे की सरकार
नालंदा के धरहरा में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के रिश्तेदार को गोली मारकर घायल किए जाने के मामले में अब बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने हमला किया है. सम्राट चौधरी ने बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर हमला किया है.सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- “बिहार में गुंडाराज स्थापित कर चैन की बंसी बजा रही है चाचा भतीजे की सरकार, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री आरसीपी सिंह के रिश्तेदार पिंटू कुमार पर अपराधियों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं, बिहार की जनता खौफ के साए में जी रही है और बिहारवासी गुंडाराज की भेंट चढ़ते जा रहे हैं. नीतीश बाबू के राज में बिहार में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है।
“रविवार की देर शाम नालंदा जिले के सिलाव थाना क्षेत्र के धरहरा गांव में बदमाशों ने पिंटू कुमार नाम के व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया था. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए भर्ती कराया. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. घायल शख्स पिंटू कुमार ने जख्मी हालत में पूरी घटना के बारे में बताया है कि किसने और क्यों उस पर हमला किया है.घायल पिंटू कुमार ने अपने बयान में यह कहा है कि पड़ोस के व्यक्ति ने उसे रोका और कहा कि तुमको समझ रहे हैं, आरसीपी सिंह के कार्यक्रम में जाना बंद कर दो. इस पर हमने कहा कि मेरे परिवार में लगते हैं तो उसने कहा कि उसका (आरसीपी सिंह) तो जो होगा वो होगा तुमको भी मार देंगे. फिर मुझे गोली मार दी. इसके साथ घायल ने और भी बातें कही हैं।