10 सालों में देश का वातावरण बिगड़ा है,बोली डिंपल यादव
डिंपल यादव ने कहा है कि यूपी में सभी सीटें गठबंधन जीत रहा है. 10 सालों में देश का वातावरण बिगड़ा है. विकास का वचन दिया गया, जो नहीं हो सका. नौकरी निकालते हैं और फिर रद्द कर देते हैं. ये सोची-समझी साजिश है. नौकरियों में आरक्षण खत्म करने का काम किया जा रहा है।
Comments