इंडियन आर्मी के सामने टूटा यमुना का भी हौसला,दिल्ली को बचाने के लिए सेना ने रातों-रात बना दिया अस्थाई बांध
दिल्ली वालों के लिए रिंग रोड के आस-पास के इलाकों से राहत की खबर आई है. रिंग रोड के आस-पास के इलाकों में पानी बहुत तेजी से नीचे जा रहा है. ऐसे में छोटे वाहनों के लिए रिंग रोड को खोल दिया गया है. हालांकि सिविल लाइंस के कई ऐसे इलाके हैं, जहां अभी पानी बहुत ज्यादा है और पूरा का पूरा ग्राउंड फ्लोर डूबा पड़ा हुआ है.यमुना का जलस्तर दिल्ली में धीरे-धीरे कम हो रहा है. सुबह 8 बजे दिल्ली में यमुना क जलस्तर 207.58 मीटर दर्ज किया गया. सुबह 7 बजे यमुना का जलस्तर 207.62 मीटर और सुबह 6 बजे 207.68 मीटर मापा गया था. यमुना का घटता जलस्तर दिल्ली वालों के लिए राहत की खबर बन रहा है तो इसी बीच बारिश का भी येलो अलर्ट चिंता का सबब बना हुआ है.ITO के पास जो ड्रेन का रेगुलेटर टूटा था वहां सेना के जवान रात भर काम करते रहे हैं और पानी शहर की और बढ़ने से रोकने में सफल हुए हैं. अभी भी काम चल रहा है. सेना ने यहां अस्थाई बांध बनाया है और मजबूती के लिये लोहे के ग्रिल्स लगाई जा रही है. पानी पूरी तरह से रोकने के बाद नाले पर लोहे की प्लेटिंग की जाएगी.