जॉन अब्राहम के लिए लक्की साबित हुई द डिप्लोमैट,तोड़ दिया इस फिल्म का रिकॉर्ड

जॉन अब्राहम के लिए साल 2025 की शुरुआत अच्छी रही है. एक्टर की पहली फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ रिलीज हुई और रिलीज के एक हफ्ते के अंदर ही उसने अपना बजट भी निकाल लिया. इसी के साथ दो साल बाद जॉन के खाते में एक हिट फिल्म शामिल हो गई है. वहीं अब 9 दिनों की कमाई के साथ ‘द डिप्लोमैट’ ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.’द डिप्लोमैट’ ने बॉक्स ऑफिस पर 4.03 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली थी. दूसरे दिन फिल्म ने 4.68 करोड़ और तीसरे दिन 4.74 करोड़ रुपए कमाए थे. चौथे दिन फिल्म ने 1.53 करोड़, पांचवें दिन 1.51 करोड़ और छठे दिन 1.52 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. वहीं सातवें दिन ‘द डिप्लोमैट’ ने 1.44 करोड़ और आठवें दिन 1.27 करोड़ रुपए कमाकर अपना बजट निकाल लिया था. ‘द डिप्लोमैट’ ने वेदा को पछाड़ाअब दूसरे शनिवार बॉक्स ऑफिस पर ‘द डिप्लोमैट’ की कमाई बढ़ गई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने नवें दिन 2.35 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. अब फिल्म के 9 दिन की टोटल कमाई 23.07 करोड़ रुपए हो गई है.

इस कलेक्शन के साथ जॉन अब्राहम की फिल्म ने उनकी फिल्म ‘वेदा’ के लाइफटाइम कलेक्शन को शिकस्त दे दी है. पिछले साल पर्दे पर आई इस फिल्म ने भारत में सिर्फ 22.54 करोड़ रुपए कमाए थे और ये एक फ्लॉप साबित हुई थी.दो साल बाद जॉन को मिली हिट’द डिप्लोमैट’ के साथ जॉन अब्राहम के पास एक और हिट फिल्म आ गई है. उनकी आखिरी हिट फिल्म ‘पठान’ थी जिसमें शाहरुख खान लीड रोल में थे. 2023 में रिलीज हुई इस फिल्म ने 543.05 करोड़ रुपए कमाए थे और ये एक ब्लॉकबस्टर थी.रियल लाइफ इंडियन डिप्लोमैट की कहानी है फिल्मशिवम नायर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ रियल लाइफ इंडियन डिप्लोमैट जेपी सिंह की कहानी है. फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ एक्ट्रेस सादिया खतीब लीड रोल में नजर आई हैं.