बिहार में सुबह से हीं दिख रहा है भारत बंद का असर,कई जिलों में पुलिस और आंदोलनकारी हुए आमने-सामने

 बिहार में सुबह से हीं दिख रहा है भारत बंद का असर,कई जिलों में पुलिस और आंदोलनकारी हुए आमने-सामने
Sharing Is Caring:

भारत बंद का असर सुबह से ही बिहार में दिखने लगा है। इसी कड़ी में आज आरा पटना मुख्य मार्ग के बाईपास पर भाकपा माले के नेता और कार्यकर्ताओं ने सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया है और आवागमन को बाधित कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। बंद के कारण आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।इस बीच जिले के कई अन्य जगहों से भी बंद के समर्थकों ने सड़कें जाम कर दी है और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।भारत बंद का असर पूर्णिया में भी देखने को मिल रहा है। पूर्णिया में सुबह-सुबह भीम सेना और आरक्षण बचाओ मुहिम के लोगों द्वारा विभिन्न चौक चौराहा पर बंद कराते हुए देखा गया। इस दौरान कई बार लोगों से झड़प भी हुई।

1000376112

पूर्णिया के गिरजा चौक आर एन साह चौक, पंचमुखी मंदिर, पोलटेक्निक चौक गुलाबबाग आदि में बंद का असर देखा गया जहां बंद समर्थको ने टायर जला कर सड़क को जाम कर दिया। भारत बंद का असर बिहार के नवादा में सुबह से देखने को मिल रहा है। हालांकि सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर आंदोलन कारियों द्वारा सख्ती बरती जा रही है। अनुसूचित जाति/जनजाति संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष संजय पासवान उर्फ डीसी के नेतृत्व में शहर के प्रजातंत्र चौक, सद्भावना चौक के अलावा सभी जगहों पर शांतिपूर्ण आंदोलन किया जा रहा है। यह फैसला हमलोगों को आपस में लड़वाने का काम किया जा रहा है।भारत बंद को कई राजीनितक दल भी समर्थन कर रहे हैं। इनमें बसपा, आरजेडी, चंद्रशेखर आजादा की आजाद समाज पार्टी समेत कई छोटे दल भी शामिल हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post