कई राज्यों में दिखने लगा गर्मी का असर,कल से चलेगी तेजा हवाएं और लू

उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के राज्यों में मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है और गर्मी का असर दिखने लगा है. आने वाले दिनों में पारा और चढ़ेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में अगले 4 दिनों में अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है, जबकि पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र में अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री की वृद्धि की संभावना है।आईएमडी ने रविवार से गोवा, कोंकण और महाराष्ट्र में लू चलने की अलर्ट जारी किया है. महाराष्ट्र के विदर्भ सहित मध्य भारत में तापमान औसत से कम से कम 2 से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहेगा. विदर्भ में गर्मी का प्रकोप तीन से चार दिन तक बढ़ जाएगा।मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, मई में कुछ दिनों के लिए विदर्भ का तापमान 47 डिग्री के पार चला जाएगा, इसलिए इस बार भीषण गर्मी पड़ना तय है. इस साल फरवरी में दर्ज औसत तापमान पिछले 125 वर्षों से ज्यादा है.

इसके कारण, यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस गर्मी में तापमान में वृद्धि होगी. इस वर्ष मार्च से मई तक तापमान 2 से 4 डिग्री अधिक रहेगा।पहाड़ी राज्यों की बात करें तो उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले तीन से चार दिनों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार से नए पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देगा. इसका प्रभाव पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र पर पड़ेगा और 13 मार्च तक उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अलग-अलग स्थानों पर बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इसके अलावा 12 से 14 मार्च तक पंजाब में तथा 13 और 14 मार्च को हरियाणा में हल्की और मध्यम बारिश की संभावना बनी है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 14 मार्च को हल्की बारिश हो सकती है।