लालू और तेजस्वी पर भड़के सम्राट,बोले-रानी के पेट से अब नहीं पैदा होगा राजा
सम्राट चौधरी ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद भाजपा के जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा, ‘पांच राज्यों में चुनाव जो हुए हैं, उसमें चार राज्यों में हम लड़ रहे हैं. तीन जगह तो हम सरकार बनाने का भी काम करेंगे. एकदम स्पष्ट है. कहीं से कोई दिक्कत नहीं है.’ वहीं लालू यादव पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, ‘लालू जी का रोल क्या है मध्य प्रदेश में? लालू जी हैं कौन? कांग्रेस पार्टी ने लालू को जेल भिजवाया था. वहीं कांग्रेस पार्टी ने उनका ऑर्डिनेंस फाड़ा था. वह अब मुखिया भी नहीं बन सकते. यह कांग्रेस की देन है।
वहीं, नीतीश कुमार पर चुटकी लेते हुए बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सम्राट चौधरी ने कहा, ‘नीतीश कुमार के पास वोट तो बचा नहीं है. लालू जी का कुछ बचा हुआ है, जहां कांग्रेस पार्टी की कृपा बनी रहेगी. उन्हें यह लगता है कि आने वाले दिनों में मेरा बेटा मुख्यमंत्री हो जाएगा. जहां कुछ नहीं होना है. यही लालू प्रसाद जी 90 के दौर में कहते थे कि रानी के पेट से राजा पैदा नहीं होगा. जनता तय करेगी की 2024 और 2025 में रानी के पेट से राजा पैदा नहीं होगा. बल्कि लोकतंत्र से ही राजा पैदा होगा।इसके बाद भी वह कांग्रेस की चरण वंदना कर रहे हैं तो वह करें. उन्हें कौन रोकता है।