एक साथ बदल जाएगी देश के 500 रेलवे स्टेशनों की सूरत,पीएम मोदी जल्द रखेंगे अमृत भारत स्टेशन स्कीम की आधारशिला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह अगस्त को देशभर के करीब 500 अमृत भारत स्टेशनों का शिलान्यास करेंगे, जिसमें आरा रेलवे जंक्शन भी शामिल है. उक्त कार्य- क्रम को देखते हुए बुधवार को स्थानीय रेलवे प्रशासन ने रेलवे परिसर स्थित पश्चिम दिशा दुर्गा मंदिर के समीप स्टेज बनाने का कार्य शुरू हो गया है. कार्य स्थल पर रे- लवे सुरक्षा बलों को सुरक्षा के लिए लगाया गया है. बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्टेशनों का शिलान्यास करेंगे. वही बता दें कि भारतीय रेलव पर रेलवे स्टेशनों के विकास के लिए हाल ही में अमृत भारत स्टेशन स्कीम शुरू की गई है. यह योजना स्टेशनों के लंबे समय के विकास की परिकल्पना पर आधारित है. जिसमें स्टेशन तक पैसेंजर्स की पहुंच, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, आवश्यकतानुसार लिफ्ट/एस्केलेटर, स्वच्छता, मुफ्त वाई-फाई, स्थानीय उत्पादों के लिए कियोस्क जैसी सुविधाओं में सुधार के लिए मास्टर प्लान तैयार करना और उन्हें लागू करना शामिल है. प्रत्येक स्टेशन पर आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’, बेहतर यात्री सूचना प्रणाली, कार्यकारी लाउंज, व्यावसायिक बैठकों के लिए नामांकित स्थान, भूनिर्माण आदि जैसी योजनाएं भी शामिल है.