पहला जत्था आज करेगा बाबा बर्फानी के दर्शन,सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

 पहला जत्था आज करेगा बाबा बर्फानी के दर्शन,सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
Sharing Is Caring:

आज से अमरनाथ यात्रा की शुरुआत हो रही है. इस यात्रा का पहला जत्था आज बालटाल और नुनवान पहलगाम बेस कैंप से बाबा बर्फानी का दर्शन करेगा. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इस साल 62 दिनों की यात्रा हो रही है. अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा के कई कड़े इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा खतरों के मद्देनजर सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं.बालटाल और नुनवान पहलगाम आधार शिविर से आज यात्रियों को बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए रवाना किया गया. करीब 1491 तीर्थयात्री बालटाल आधार शिविर में और 1997 तीर्थयात्री पहलगाम आधार शिविर में रुके थे।Untitled ddd 1 क्योंकि 3488 तीर्थयात्री 62-दिवसीय लंबी तीर्थ यात्रा से एक दिन पहले 30 जून को घाटी में पहुंचे थे. वे 14000 फीट की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर की तरफ बढ़ेंगे.सोनमर्ग में बालटाल-तीर्थ मार्ग 14 किलोमीटर की पैदल यात्रा है और पहलगाम में चंदनवारी-तीर्थ मार्ग 32 किलोमीटर की पैदल यात्रा है.amarnath ytra बाबा बर्फानी की यह यात्रा एक जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगी. बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए देश के कोने कोने से लोग रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं. तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है. इसके कारण तीर्थयात्रियों को ऑन-द-स्पॉट पंजीकरण कराया जा रहा है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post