बिहार में बनी नई सरकार के मंत्रिमंडल की पहली बैठक होगी आज,कैबिनेट के विस्तार को लेकर भी हो सकती है चर्चा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी सरकार के मंत्रिमंडल की पहली बैठक सोमवार को होगी। इस बैठक में महाधिवक्ता के मनोनयन के साथ विधानमंडल के बजट सत्र की संभावित तिथि के साथ ही दूसरे अन्य प्रस्तावों पर चर्चा होगी और निर्णय लिया जाएगा।
सीएम नीतीश कुमार ने रविवार की शाम बीजेपी और जेडीयू के मंत्रियों के साथ शपथ ली। कहा जा रहा है कि मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा मंत्रिमंडल विस्तार के बाद होगा। यह भी चर्चा कि बिहार में कैबिनेट का विस्तार 5 फरवरी के पहले कर लिया जाएगा।
Comments