G20 समिट का पहला सेशन हुआ खत्म,राहुल गांधी ने बोला हमला-भारत की रियलिटी छिपाने की नहीं है जरूरत

 G20 समिट का पहला सेशन हुआ खत्म,राहुल गांधी ने बोला हमला-भारत की रियलिटी छिपाने की नहीं है जरूरत
Sharing Is Caring:

जी20 शिखर सम्मेलन का पहला सेशन पूरा हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “समिट में पहले दिन पहले सेशन में वन अर्थ सब्जेक्ट पर चर्चा हुई. मानव का विकास आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया, जिस पर भारतीय संस्कृति ने हमेशा जोर दिया है. भारत ने LiFE मिशन जैसी पहल पर काम किया है. ग्रीन ग्रिड पहल शुरू की है. एक सूर्य, एक विश्व, एक ग्रिड, सौर ऊर्जा के इस्तेमाल, प्राकृतिक खेती और राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन को प्रोत्साहित किया।

IMG 20230909 WA0041 1

“जी20 समिट पर महाराष्ट्र विधानसभा के नेता और कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा, “यह बीजेपी की पॉलिटिक्स है जो तानाशाह की तरह हैं. वे संविधान के तहत काम नहीं कर सकते. यही कारण है कि उन्होंने हमें (विपक्ष को) आमंत्रित नहीं किया. विपक्ष को आमंत्रित किया जाना चाहिए था और उसका सम्मान किया जाना चाहिए था, यह लोकतंत्र का हिस्सा है. जी20 की अध्यक्षता बदलती रहती है, तो इसे आयोजित करने में कौन सी बड़ी बात है. यह सब दिखावा है.”जी20 समिट की वजह से दिल्ली में झुग्गी झोपिड़ियों और जानवरों को छिपाने पर राहुल गांधी ने ट्वीट (अब एक्स) किया है. उन्होंने कहा, “भारत सरकार हमारे गरीब लोगों और जानवरों को छिपा रही है. हमारे मेहमानों से भारत की रियलिटी छिपाने की जरूरत नहीं है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post