सरकार किसान संगठन को बदनाम करने पर तुली हुई है: राकेश टिकैत का मोदी सरकार पर हमला

 सरकार किसान संगठन को बदनाम करने पर तुली हुई है: राकेश टिकैत का मोदी सरकार पर हमला
Sharing Is Caring:

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत को किसानों की मांगों को लेकर अक्सर भारतीय जनता पार्टी  और केंद्र सरकार पर हमलावर होते हुए देखा गया है. लेकिन, अब टिकैत ने विपक्षी पार्टियों को भी आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा है कि विपक्षी पार्टियां आंदोलन नहीं करना चाहतीं हैं. खुद तो ये बर्बाद हों गी ही, हम लोगों को भी इनके लोग बर्बाद कर देंगे.वही दूसरी तरफ बता दें कि दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवान से भी हाल ही के दिनो मे किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत मुलाकात कर समर्थन देने का ऐलान किया था। 12 03 2023 pm modi on congress 23353547 14121890दरअसल बता दें कि किसान नेता राकेश टिकैत शामली के बाबरी क्षेत्र के भाजू गांव में लगी किसान पंचायत में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार पर भी बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव जो कि 2024 में होने हैं, अगर चुनाव के दौरान बेईमानी हुई तो भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार ही देश का प्रधानमंत्री बनेगा. rakesh tikait sixteen nine 0लेकिन, अगर ईमानदारी से चुनाव हुआ तो विपक्ष का पीएम बनेगा.पहलवानों के विऱोध पर राकेश टिकैत ने कहा कि बीजेपी सरकार से हमने महिला पहलवानों की बात करवाई. ऐसा करके क्या मैंने कोई गुनाह किया. दरअसल, केंद्र सरकार किसान संगठन को बदनाम करने पर तुली हुई है. दरअसल, राकेश टिकैत कई बार पहलवानों के समर्थन की बात कह चुके हैं. इसी को लेकर बीजेपी के कई नेता टिकैत पर हमलावर हैं

Comments
Sharing Is Caring:

Related post