टनल के अंदर फंसे हुए तीन मजदूरों की खराब हुई तबीयत,अब वर्टिकल ड्रिलिंग का काम जल्द हो सकता है शुरू

 टनल के अंदर फंसे हुए तीन मजदूरों की खराब हुई तबीयत,अब वर्टिकल ड्रिलिंग का काम जल्द हो सकता है शुरू
Sharing Is Caring:

टनल के अंदर तीन मजदूरों की तबीयत बिगड़ी, डॉक्टर ने पाइप के जरिए जरूरी दवाएं दी, तीन मजदूरों को सिरदर्द उल्टी और सीने में दर्द की शिकायत. कुछ मजदूरों ने खाना खाना छोड़ा, सुबह से मजदूरों ने खाना नहीं खाया, मजदूरों को टेंशन हो रही है, परिजनों से बातचीत में मजदूर भावुक हो गए, तत्काल तीन मनोचिकित्सक मौके पर भेजे गए जो अब मजदूरों से बात करेंगे।बेहद करीब पंहुच जाने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन रुका हुआ है. 48-49 मीटर तक की ड्रिलिंग के बाद ऑगर मशीन के आगे लोहे का बड़ा स्ट्रक्चर आ गया है।

IMG 20231125 WA0017

ऑगर मशीन के आगे का हिस्सा जो टनल में ड्रिलिंग करते वक्त फंस गया है. उसे अब काटकर बाहर निकाला जा रहा है. मशीन में आ रही बार-बार रूकावट के बाद अब मैनुअली पाइप के भीतर जाकर मलबा हटाने की योजना बन रही है. पाइप के अंदर मैनुअली मलबा हटाने के लिये दिल्ली से टीम आई है. वर्टिकल ड्रिलिंग से जुड़े विकल्प को लेकर भी चर्चा चल रही है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post