31 मार्च से शुरू होगा क्रिकेट का महाकुंभ,कल से चौके-छक्कों की होगी बारिश…
इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन शुरू होने में महज 2 दिन बाकी हैं. चार साल बाद इस टूर्नामेंट फॉरमेट में वापसी हो रही है. आईपीएल 2023 की शुरुआत शुक्रवार यानी 31 मार्च से होगी. इस सेशन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच होगा. दोनों टीमों के दरमियान यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.आईपीएल के 16वें सीजन में खेले जाने वाले मैचों का लाइव प्रसारण पिछले सीजन की तरह स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. यह प्रसारण एसडी और एचडी दोनों में होगा. इसका विवरण हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कई क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध रहेगा.आईपीएल के 16वें सीजन के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर फ्री में उपलब्ध रहेगी. आईपीएल के सभी मैचों को 4के रेज्ल्यूशन में देखा जा सकता है. मैचों का प्रसारण देश भर में 12 भाषाओं में होगा. एप के माध्यम से मोबाइल, टैबलेट्स और लैपटॉप पर इन मैचों का लुफ्त उठा सकते हैं.आईपीएल के 16वें सीजन के लीग मैच दोपहर बाद 3:30 और शाम में 7:30 बजे से खेले जाएंगे. वहीं सभी प्लेऑफ मुकाबले शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे.इस बार के आईपीएल में कई बदलाव नजर आने वाले हैं. आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच से होगी. इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण में 70 लीग मुकाबले खेले जाएंगे और ये सभी मुकाबले 12 मैदानों पर होंगे. आईपीएल का 16वां सीजन शुरू होने वाला है. आईपीएल के हर एक सीजन में कई सारे नए रिकॉर्ड्स बनते हैं, और पुराने रिकार्ड्स टूटते हैं. लेकिन आईपीएल के पिछले 15 सालों के इतिहास में कुछ रिकॉर्ड्स ऐसे भी बने हैं, जिनका टूटना बहुत मुश्किल है.