संसद में कांग्रेस सहित विपक्षी दलों की बैठक,मोदी सरकार को घेरने पर बनाई गई रणनीति
दिल्ली में समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों के नेताओं ने संसद में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में बैठक की है. उन्होंने सदन में आगामी रणनीति बनाने के लिए बातचीत की है.वही बता दें कि संसद के चालू बजट सत्र के दूसरे चरण का दूसरा हफ्ता आज से शुरू शुरू हो रहा है. संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के छठे दिन सदन में विपक्ष की रणनीति क्या हो, इसे लेकर कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में विपक्षी दलों के सांसदों की बैठक हुई जिसमें रणनीति पर मंथन किया गया. संसद के दोनों सदनों में सुबह 11 बजे जब कार्यवाही शुरू हुई, हंगामा शुरू हो गया. राहुल गांधी के लंदन वाले बयान पर हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही पहले दोपहर दो बजे तक और फिर 21 मार्च की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.हंगामे और नारेबाजी के बीच लोकसभा की कार्यवाही भी कल यानी 21 मार्च की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. हंगामे के बीच आसन की ओर से सदन में विभिन्न विषयों पर कमेटियों की रिपोर्ट पेश करने और इसके बाद नियम 377 के तहत जिन सदस्यों को चर्चा के लिए अनुमति मिली है, उनसे अपनी बात का अंश सभापटल पर रखने के लिए भी कहा गया.लोकसभा की कार्यवाही जारी है. इस दौरान सत्तापक्ष के सांसद अपनी सीट के सामने खड़े होकर राहुल गांधी माफी मांगो, माफी मांगो, माफी मांगो के नारे लगा रहे हैं. वहीं, विपक्षी दलों के सदस्य भी तख्तियां लेकर सदन में पहुंचे हैं.