जुमलेबाजी और झूठ का पहाड़ ढह गया है हम अच्छे वोटों से जीत रहे हैं क्योंकि महागठबंधन के पक्ष में पड़े हैं वोट:आज बोले तेजस्वी
बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 के पहले फेज में 48% मतदान हुए जो 2019 के मुकाबले 5% कम हैं. यानी इस बार बिहार में लोगों ने मतदान कम किए. इस पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि भले ही वोट कम पड़े हैं, लेकिन जो भी वोटिंग हुई है वो महागठबंधन के पक्ष में गई है. तेजस्वी यादव ने किया जीत का दावाबिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि “वोटिंग तो कम हुई है, लेकिन जो भी वोट डाले गए हैं वो महागठबंधन के पक्ष में पड़े हैं. बीजेपी के 400 पार की फिल्म पहले दिन ही फ्लॉप हो गई है. ‘काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती’ इनकी जुमलेबाजी और झूठ का पहाड़ ढह गया है. हम अच्छे वोटों से जीत रहे हैं.”वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भागलपुर में चुनावी रैली में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हां महागठबंधन के तमाम बड़े नेता वहां जा रहे हैं. हमलोग वहां शामिल होंगे. जब उनसे पूछा गया कि पीएम मोदी ने कहा है कि वोटिंग बहुत अच्छी हुई और एनडीए के पक्ष में वोट पड़े हैं, तो उन्होंने कहा कि बोलने दिजीए वो तो बोलते ही रहते हैं. बिना टेलीप्रोम्टर के थोड़े ही बोलते हैं. बता दें कि बिहार की चार लोकसभा सीटों पर बीते शुक्रवार को पहले फेज का मतदान हुआ. इसमें 48.23 फीसदी ही वोटिंग हुई. गया में 52 फीसद, औरंगाबाद में 50 फीसद, जमुई में 50 फीसद और नवादा में 41.50 फीसद मतदान हुआ, जो 2019 के लोकसभा चुनावे मुकाबले 5% कम है. 2019 में इन चार लोकसभा क्षेत्र में 53.47 फीसद मतदान हुआ था. इसे लेकर अगल-अलग तरह की प्रतिक्रिया आ रही है. दोनों गठबंधन अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं, लेकिन जनता ने किस पर भरोसा जताया है ये तो काउंटिंग के दिन ही पता चलेगा।