कांग्रेस की CEC उपसमिति में आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के उम्मीदवारों के नाम पर होगी चर्चा

 कांग्रेस की CEC उपसमिति में आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के उम्मीदवारों के नाम पर होगी चर्चा
Sharing Is Caring:

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में आज कांग्रेस CEC उपसमिति की बैठक होनेवाली है। इस बैठक में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट के नामों पर मंथन होगा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी इस बैठक में शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक इस अहम बैठक कांग्रेस की दूसरी लिस्ट के नामों पर अंतिम मुहर लगेगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ ही डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज इस बैठक में शामिल होंगे। इससे पहले 15 अक्टूबर को कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में कई पुराने नेताओं पर भरोसा जताने के साथ ही कुछ नए चेहरों को भी शामिल किया गया। कांग्रेस ने जिन 30 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की उसमें 22 मौजूदा विधायकों के नाम भी शामिल हैं।

IMG 20231017 WA0023

इस लिस्ट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टी.एस.सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत समेत सभी 12 मंत्रियों को जगह दी गई है। पार्टी ने अपने प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक बैज को भी चुनाव मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने आठ मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया है। छत्तीसगढ़ की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए सात और 17 नवंबर को दो चरणों में चुनाव होंगे। पहली सूची की 30 सीट में से 14 अनुसूचित जनजाति (एसटी) और तीन अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित हैं। अन्य 13 सामान्य सीट में से नौ पर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। सूची में एक मौजूदा मंत्री और दो विधायकों सहित चार महिला उम्मीदवार हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post