छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में आज शाम से थम जाएगा प्रचार का शोर,17 नवंबर को होना है मतदान

 छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में आज शाम से थम जाएगा प्रचार का शोर,17 नवंबर को होना है मतदान
Sharing Is Caring:

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए आज यानि बुधवार शाम को चुनावी प्रचार थम जाएगा. आज शाम छह बजे के बाद कोई जुलूस और जनसभाएं कर सकेंगे बल्कि उम्मीदवार डोर-टू-डोर वोट मांग सकेंगे. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी और कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक दलों के नेता पूरी ताकत झोंकने के लिए उतर रहे हैं. अंतिम दिन चुनावी प्रचार में ताकत झोंकने के लिए कांग्रेस से राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सचिन पायलट जैसे दिग्गज नेता उतर रहे हैं तो बीजेपी की ओर से अमित शाह से लेकर योगी आदित्यनाथ सहित वरिष्ठ नेता जनसभा को संबोधित करेंगे.मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों और छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण की 70 सीटों पर 17 नवंबर यानि शुक्रवार को मतदान होना है. मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर 2533 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं, छत्तीसगढ़ की कुल 90 सीटों में से पहले चरण में 20 सीट पर 7 नवंबर को मतदान हो चुका है और अब दूसरे चरण की 70 सीटों पर शुक्रवार को वोटिंग है, जिसके लिए 958 उम्मीदवार मैदान में है. दोनों ही राज्यों में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे का मुकाबला माना जा रहा है।

IMG 20231115 WA0016

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की सीटों के लिए प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी तो बीजेपी की तरफ से अमित शाह उतर रहे हैं. राहुल गांधी तीन विधानसभा में अलग-अलग रैलियां करेंगे. पहली जनसभा राहुल बलौदा बाजार में संबोधित करेंगे. इसके बाद बेमेतारा में कांग्रेस प्रत्याशी अशीष छाबड़ा के समर्थन में रैली करेंगे. वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए साजा, जांजगीर-चांपा और कोरबा विधानसभा सीटों पर चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा अंबिकापुर में रैली करेंगे. इसके अलावा अनुराग ठाकुर और असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में रोड-शो और रैलियां करेंगे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post