जहरीली शराब पीने से लगातार बढ़ रही हैं दुनिया छोड़ने वालों की संख्या,नीतीश सरकार ने साधी चुप्पी!

 जहरीली शराब पीने से लगातार बढ़ रही हैं दुनिया छोड़ने वालों की संख्या,नीतीश सरकार ने साधी चुप्पी!
Sharing Is Caring:

बिहार शराब कांड में कुल मौतों का आंकड़ा देखें तो सारण में 13 और सिवान में 32 मौत हुई है. वहीं 2 मौत गोपालगंज में भी हुई है. हालांकि बिहार पुलिस डीजीपी आलोक राज ने गुरुवार को अब तक 25 लोगों की मौत की पुष्टि की है. जिसमें सिवान में 20 और सारण में 5 लोगों की मौत हुई है. शुक्रवार को सारण जिला प्रशासन ने कुल 7 लोगों की मौत की सूचना दी है. इस प्रकार बिहार में प्रशासनिक आंकड़ा 27 हो गया है।सारण जिला प्रशासन ने 31 संदिग्ध लोगों की पहचान की थी जिन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. इसमें से 12 लोगों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया. 19 में से 7 लोगों की मौत हुई है. 12 लोगों का इलाज चल रहा है।

1000411970

जिन सात लोगों की मौत हुई है, इसमें मशरख थाना के ब्राहिमपुर निवासी इस्लामुद्दीन अंसारी, शमसाद अंसारी, धर्मेंद्र राम, मशरख के पिलखी निवासी प्रदीप साह, मशरख के ब्राहिमपुर कैया टोला निवासी शंभु नारायण सिंह, गंडामन निवासी शिवजी ठाकुर, बाली विशुनपुरा निवासी अनील मांझी शामिल है।बता दें कि इस घटना को लेकर सारण जिला प्रशासन ने एसआईटी का गठन कर जांच का निर्देश दिया है. इस मामले में मशरख थानाध्यक्ष नोटिस जारी किया गया है. वहीं एसआई रामनाथ झा और चौकीदार महेश राय को सस्पेंड कर दिया गया है. सारण पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post