विपक्षी गठबंधन ने जनता से किया वादा-पूंजीपति मित्रों का भ्रष्टाचार,जातिवाद,सम्प्रदायवाद,BJPके सत्ता से बाहर होते ही करेंगे खत्म

 विपक्षी गठबंधन ने जनता से किया वादा-पूंजीपति मित्रों का भ्रष्टाचार,जातिवाद,सम्प्रदायवाद,BJPके सत्ता से बाहर होते ही करेंगे खत्म
Sharing Is Caring:

देश में G-20 सम्मेलन से पहले India vs Bharat को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल राजनीतिक पार्टियों के नेता लगातार केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोल रहे हैं. इस बीच दिल्ली कांग्रेस इकाई की नेता अलका लांबा (Alka Lamba) ने भी बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है.कांग्रेस नेता अलका लांबा ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा, ‘भारत जोड़ो यात्रा के दौरान नारा दिया जाता रहा “जोड़ो जोड़ो भारत जोड़ो”. जिसकी जितनी समझ उसने उतना ही समझा. “President of Bharat”, “Prime Minister of Bharat” “Govt of Bharat”, सही समझ होती तो आज भी हमारा मणिपुर जातिऐ हिंसा की आग में ना जल रहा होता, हरियाणा धार्मिक आग में जलने से बच जाता. गोडसे वादियों की सोच बस यही तक आकर अटक गई।

IMG 20230907 WA0024

जुड़ेगा भारत जीतेगा इंडिया.’इससे पहले अलका लंबा ने पीएम मोदी के इंटरब्यू को लेकर कहा था कि, ‘प्रधानमंत्री मोदी जी, आप सत्ता में हैं इसलिए यह सब है, पूंजीपति मित्रों का भ्रष्टाचार, जातिवाद, सम्प्रदायवाद. बीजेपी के सत्ता से बाहर होते ही इंडिया यह सब 2047 में नहीं बल्कि 2024 में ही करके दिखा देगा, आप अब भारत की चिंता छोड़ दीजिए. जुड़ेगा भारत-जीतेगा इंडिया.”दरअसल, जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान विदेश मेहमानों के लिए राष्ट्रपति भवन में डिनर रखा गया है. इस दौरान जो निमंत्रण पत्र छापा गया है उसमें ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ की जगह ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ लिखा गया है. जिसके बाद विपक्षी दल लगातार बीजेपी सरकार को घेर रहे हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post