इन जरूरी वस्तुओं के दामों में हुई 12 % तक की बढ़ोतरी,महंगाई ने तोड़ी आम आदमी की कमर
त्योहारी मौसम शुरू होने से पहले ही आम आदमी को झटका लगना शुरू हो गया है। पिछले चार दिनों में जरूरी वस्तुओं खासकर खाने के तेल की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है। 15 सितंबर से लेकर अब तक इनकी कीमतें 12 फीसदी तक बढ़ गई हैं।ऐसे में आने वाले समय में लोगों को इन पर ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है। हालांकि, बुधवार को ही खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने दावा किया कि त्योहारी सीजन में जरूरी खाद्य वस्तुओं की कीमतें नहीं बढ़ेंगी। इनके पर्याप्त भंडार हैं और इससे लोगों को राहत मिलेगी। हालांकि, उनके बयान के एक दिन बाद ही उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़े इसे आगे आने वाले समय में झूठा साबित कर सकते हैं।मूंगफली तेल की कीमत पिछले चार दिनों में 180 रुपये से बढ़कर 186 रुपये लीटर हो गई है। यानी तीन फीसदी की तेजी आई है।
सरसो का तेल 142 रुपये से महंगा होकर 148 रुपये हो गया है यानी चार फीसदी की वृद्धि आई है। वनस्पति तेल का भाव 122 से बढ़कर 126 रुपये लीटर हो गया है। हालांकि, यह सभी वस्तुओं के सरकारी भाव हैं, पर खुदरा बाजार में कीमतें इससे भी ज्यादा हो सकती हैं।उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, खाद्य तेलों के दाम 8 फीसदी तक बढ़े हैं। 15 सितंबर को सोया तेल की कीमत 118 रुपये थी जो 19 सितंबर को 8 फीसदी बढ़कर 126 रुपये लीटर हो गई। इसी दौरान पाम तेल का दाम 100 रुपये से बढ़कर 107 रुपये लीटर हो गया जबकि सूर्यमुखी तेल का भाव 119 से बढ़कर 126 रुपये लीटर पर पहुंच गया।