बारिश ने दिल्ली को तपिश से दी राहत! खतरे के निशान के पार पहुंचा यमुना,जानें मौसम विभाग का अलर्ट

 बारिश ने दिल्ली को तपिश से दी राहत! खतरे के निशान के पार पहुंचा यमुना,जानें मौसम विभाग का अलर्ट
Sharing Is Caring:

स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त पर पूरे देश ने आजादी का जश्न मनाया. वहीं इस दौरान दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बारिश हुई. इसके बाद राजधानी का मौसम सुहाना हो गया. वहीं लोगों को उमस भरी गर्मी से आजादी मिली. कई इलाकों में तेज तो कहीं मध्यम बारिश हुई. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ों में बाढ़ की स्थिति लगातार बनी हुई है वहीं उसका असर अब यमुना नदी पर भी दिख रहा है. इस वजह से यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.delhi rain 6 8 23 आज सुबह की बात करें तो यमुना का जलस्तर 206 मीटर के ऊपर दिखाई दिया है।वहीं राजधानी में बारिश के साथ ठंडी हवाएं भी चलीं, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज किया गया. बता दें कि मौसम विभाग ने मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश का अनुमान जताया था. rain in cgहालांकि आईएमडी के मुताबिक आज यानी 16 अगस्त को मौसम फिर शुष्क हो जाएगा. वहीं अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post