बारिश नहीं झेल सकी सड़क,दिल्ली के जनकपुरी में 10 फीट धंसी,पाइपलाइन लीकेज की वजह से हुई घटना
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश से परेशानी बढ़ गई है. दिल्ली एनसीआर से लगातार सड़क धंसने की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला जहां अचानक सड़क का एक हिस्सा धंस गया. इसे देखते हुए इस रास्ते से बड़े वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.बुधवार, 5 जुलाई 2023 को दिल्ली के जनकपुरी इलाके में सड़क का एक बड़ा हिस्सा अप्रत्याशित रूप से धंस गया. सौभाग्य से, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है क्योंकि यह घटना व्यस्त समय से पहले हुई थी. किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए अधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्र के चारों ओर बैरिकेड्स लगा दिए हैं.दिल्ली जल बोर्ड की कई पाइपलाइन इसके अन्दर से जाती हैंं, और उसमें हुई लिकेज की वजह से ये घटना हुई है. यह सड़क पीडब्ल्डी के अन्दर आती है. फिलहाल तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद है. हालांकि किसी तरीके के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। मगर सुरक्षा के लिहाज से धंसी हुई सड़क को चारों तरफ से बैरिकेडिंग कर घेर दिया गया है.