बिहार में जातीय गणना के दूसरे चरण का आज से होगा आगाज,ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से दर्ज होंगे आंकड़े

 बिहार में जातीय गणना के दूसरे चरण का आज से होगा आगाज,ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से दर्ज होंगे आंकड़े
Sharing Is Caring:

बिहार में जाति आधारित गणना के दूसरे चरण की शुरुआत शनिवार यानी 15 अप्रैल हो गई है। जिसके मद्देनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अपनी गणना अपने घर पर करायेंगे। साथ ही लोगों के बीच यह संदेश भी प्रचारित करेंगे कि इसमें सभी को बढ़-चढ़ कर शामिल होने की आवश्यकता है और प्रगणक को इससे संबंधित सटीक जानकारी मुहैया कराएं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को बख्तियारपुर स्थित अपने घर प बतौर नागरिक जातीय गणना से संबंधित सभी आंकड़े दर्ज कराएंगे। प्रगणक को वे अपनी निजी, पारिवारिक समेत अन्य सभी जानकारी देंगे।1529075 censusवही आपकों बतातें चले कि 15 मई तक पूरी होनी है जाति आधारित गणना बख्तियारपुर में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखा। डीडीसी ने बताया कि 15 अप्रैल से शुरू होने वाली जातीय जनगणना के द्वितीय चरण में शामिल होने के लिए सीएम शनिवार को बख्तियारपुर आएंगे। 15 मई तक इसे पूरा करना है। 06 01 2023 jati census 23286062 23829314वही आपकों मालूम हो कि राज्य में 2 करोड़ 88 लाख परिवारों की अधिकारी को जनगणना के लिए इसमें लगाए गए हैं। अनुमंडल स्तर पर एस और जिला स्तर पर डीएम पूरे गणना कार्य की सघन निगरानी करेंगे। वही आगे बताया गया है कि राज्य के सभी 261 नगर निकाय और 534 प्रखंड यानी कुल 795 क्षेत्रों को एक स्वतंत्र चार्ज क्षेत्र के तौर पर परिभाषित करते हुए इनमें गणना होगी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post