नए संसद भवन के गजद्वार पर आज फहराया गया तिरंगा,उपराष्ट्रपति के साथ लोकसभा अध्यक्ष भी रहे मौजूद

 नए संसद भवन के गजद्वार पर आज फहराया गया तिरंगा,उपराष्ट्रपति के साथ लोकसभा अध्यक्ष भी रहे मौजूद
Sharing Is Caring:

18 सितंबर से शुरू होने वाले संसद के विशेष सत्र से एक दिन पहले उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने नए संसद भवन में तिरंगा फहराया. इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहे. वहीं आज पीएम मोदी का जन्मदिन भी है. ये खास कार्यक्रम विश्वकर्मा जयंती के मौके पर रखा गया है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ रविवार सुबह 9.30 बजे संसद की नई इमारत के गज द्वार पर पहुंचे और तिरंगा फहराया. इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ-साथ संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी, केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन, पीयूष गोयल, अर्जुन राम मेघवाल, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी और प्रमोद तिवारी भी मौजूद रहे।

IMG 20230917 WA0010

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्यसभा महासचिव को पहले ही चिठ्ठी लिखकर कह दिया था कि वो ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे. उन्होंने बताया कि वे सीडब्ल्यूसी की बैठक के लिए इस वक्त हैदराबाद में मौजूद हैं. मल्लिकार्जुन खरगे को 15 सितंबर की शाम ही ध्वजारोहण कार्यक्रम का आमंत्रण मिल चुका था. मालूम हो कि ये कार्यक्रम 18 सितंबर से शुरु हो रहे विशेष सत्र से एक दिन पहले हो रहा है. 18 से 22 सितंबर तक चलने वाला विशेष सत्र पुराने भवन में शुरू होगा और फिर नए भवन में चलेगा, यह नई संसद में आयोजित होने वाला पहला सत्र होगा, जिसका उद्घाटन 28 मई को प्रधानमंत्री ने किया था. संसद के विशेष सत्र से पहले रविवार शाम साढ़े चार बजे सर्वदलीय बैठक भी आयोजित की जाएगी. पुराने संसद भवन में कैबिनेट मंत्रियों के कमरे जहां ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद थे तो वहीं अब नए संसद भवन में फर्स्ट फ्लोर पर उनके कमरे आवंटित किए गए हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post