दुनिया जानती है चीन के साथ आपके संबंध,राहुल गांधी पर फिर बरसे धर्मेंद्र प्रधान

 दुनिया जानती है चीन के साथ आपके संबंध,राहुल गांधी पर फिर बरसे धर्मेंद्र प्रधान
Sharing Is Caring:

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लद्दाख में चीन से सीमा विवाद को लेकर केंद्र सरकार पर बड़ा हमला किया. राहुल गांधी ने कहा कि यहां लोगों का कहना है कि लद्दाख में चीन की सेना घुसी हुई है और उनकी चरागाह जमीन छीन ली, जबकि पीएम मोदी एक इंच भी जमीन नहीं छीने जाने का दावा करते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि लद्दाख के लोगों की बहुत सारी शिकायतें हैं. वे राज्य को दिए गए दर्जे से खुश नहीं हैं. लोग कह रहे हैं कि राज्य को नौकरशाही से नहीं चलाना चाहिए. rahul gandhi attack pm modiलद्दाख में चीन पर दिए राहुल गांधी के इस बयान पर बीजेपी ने कड़ा ऐतराज जताया है. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज, 20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने पिता को पैंगोंग लेक से श्रद्धांजलि दी. इसके लिए लेक के पास पूरी तैयारी की गई है. पूर्व पीएम की तस्वीरों के साथ यहां पोस्टर लगाए गए हैं. इस बीच राहुल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर लिखा पापा, आपकी आंखों में भारत के लिए जो सपने थे, इन अनमोल यादों से छलकते हैं. आपके निशान मेरा रास्ता हैं – हर हिंदुस्तानी के संघर्षों और सपनों को समझ रहा हूं, भारत मां की आवाज़ सुन रहा हूं. rahul gandhi 17राजीव गांधी को याद करने के लिए यहां बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की उम्मीद है.राहुल गांधी ने बताया है कि पैंगोंग लेक राजीव गांधी को बहुत पसंद था. वह इस लेक को दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में एक मानते थे. जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विकार रसूल वानी ने बताया कि आज राहुल गांधी के साथ और भी कई लोग पैंगोंग लेक पहुंचेंगे.कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देने दिल्ली स्थित वीर भूमि पहुंचीं. उन्होंने फूल अर्पित किया. उनके साथ पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधई और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा भी पहुंचे है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post