जब धाकड़ सरकार होती है तभी कश्मीर में शांति हो सकती है,बोले पीएम मोदी
![जब धाकड़ सरकार होती है तभी कश्मीर में शांति हो सकती है,बोले पीएम मोदी](https://www.aagaazfirstnews.com/wp-content/uploads/2024/05/IMG-20240518-WA0040-750x465.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के अंबाला में रैली कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि जो पाकिस्तान भारत को आंख दिखाता था और उसके हाथ में बम का गोला होता था उसके हाथ में आज भीख का कटोरा है. जब धाकड़ सरकार होती है तभी कश्मीर में शांति हो सकती है. हमारी धाकड़ सरकार ने 370 की दीवार गिराई और कश्मीर के हालात बदले. कांग्रेस ने देश का पहला घोटाला भी सेना के साथ किया और इन घोटालों को बनाए रखा।
Comments