बिहार में किसान आंदोलन की आहट,29 अप्रैल को यूपी सीमा पर होगा चक्का जाम

 बिहार में किसान आंदोलन की आहट,29 अप्रैल को यूपी सीमा पर होगा चक्का जाम
Sharing Is Caring:

बिहार में एक नए किसान आन्दोलन की आहट तेज हो गई है। यूपी की सीमा पर चक्का जाम कर दिया जाएगा। किसान संघर्ष मोर्चा के बैनर तले इसकी तैयारी चल रही है। आगामी 29 अप्रैल को बड़ी संख्या में किसान अपने हक की लड़ाई के लिए सड़क पर उतरेंगे। किसान की बैठक जिला मुख्यालय स्थित शिव मंदिर परिसर में हुई है।किसान की इस बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के जिलाध्यक्ष विमलेश और संचालन सतीश सिंह ने किया है।kisan andolan news 1637297296वही बता दें कि किसानों की बैठक में भारत माला एक्स्प्रेस-वे निर्माण के लिए किसानों से सरकार द्वारा अधिग्रहण की जानेवाली भूमि पर चर्चा हुई। कहा गया कि सरकार हमेशा किसानों को छलती है। हम जमीन का वाजिब मुआवजा के लिए यूपी-बिहार की सीमा पर 29 अप्रैल को चक्का जाम करेंगे।वही किसान की बैठक में किसान अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार चुनाव के दरम्यान उनका वोट लेने के लिए नेता कई लुभावने वादे करते हैं, लेकिन आज किसानों के पक्ष में कोई मजबूती के साथ खड़ा नहीं हो रहा है।kisan shaheen bagh 71किसानों ने बैठक में अपनी पीड़ा सुनाई और कहा कि जमीन अधिग्रहण कर लिए जाने से उनके समक्ष भोजन का संकट उत्पन्न हो जाएगा। अगर उन्हें उचित मुहावजा नहीं मिला तो वह कई तरह की परेशानियों से घिर जाएंगे। उन्होंने कहा कि मांगें पूरी होने तक वह सरकार से अपने हक के लिए संघर्ष करेंगे। चक्का जाम आंदोलन की सफलता के लिए संपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post