26 जून तक बारिश की बन रही है संभावना,बिहार में बनी रहेगी उमस भरी गर्मी

 26 जून तक बारिश की बन रही है संभावना,बिहार में बनी रहेगी उमस भरी गर्मी
Sharing Is Caring:

दिल्ली-NCR समेत देश कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल गया है। कहीं बादल छाए हैं तो कहीं पर बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। इस बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान तटीय कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, केरल, माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरीं, कराईकल, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा, ओडिशा और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।26 जून तक बारिश की संभावनाइन राज्यों के अलावा उप-हिमालय पश्चिम बंगाल, सिक्किम और गुजरात के अलग-अलग इलाकों में 26 जून तक तेज बारिश की संभावना है। इस दौरान इन राज्यों में 115.5-204.4 मिलीमीटर बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं।दिल्ली में सोमवार शाम आसमान में बादल छाये रहे और लुटियंस दिल्ली समेत राष्ट्रीय राजधानी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई। वहीं, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भी ऐसी ही स्थिति रहने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहने और गरज के साथ हल्की बारिश होने तथा तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है। वहीं, अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने 28 जून तक आंशिक रूप से बादल छाए रहने और गरज के साथ छींटे पड़ने और हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने देश में एक ओर जहां बारिश से की चेतावनी जारी की है, वहीं कई राज्यों में हीटवेव (लू) का अलर्ट जारी किया है। पंजाब और बिहार के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति देखी गई। पिछले 24 घंटे में देश भर में जैसलमेर (पश्चिमी राजस्थान) में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 45.0°C दर्ज किया गया। मौसम विभाग का कहना है कि हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, एनसीआर, पूर्वी यूपी और बिहार के अलग-अलग हिस्सों में तापमान 38-40 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है।राजस्थान में तीन दिन बाद बारिश हो सकती है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post