अगले तीन दिन तक लगातार पड़ने वाली है गर्मी,पिछले साल के मुताबिक इस वर्ष कम होगा बारिश

 अगले तीन दिन तक लगातार पड़ने वाली है गर्मी,पिछले साल के मुताबिक इस वर्ष कम होगा बारिश
Sharing Is Caring:

यूपी में पिछले कई दिनों से बारिश का सिलसिला का होने के बाद उमस और गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. घर से बाहर निकलना भी लोगों के लिए मुश्किल हो गया है. सितंबर के महीने में मई और जून जैसी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. ऐसे में मौसम विभाग ने अच्छी खबर दी है. जल्द ही यूपी के कई हिस्सों में लोगों को इस गर्मी से निजात मिलेगी और एक बार फिर से कई इलाकों में बारिश हो सकती है. हालांकि आज लोगों को गर्मी से दो-चार होने पड़ेगा।

IMG 20230902 WA0002

पूर्वी यूपी के एक या दो जगहों पर हल्की बारिश की बौछारों की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक 2 सितंबर शनिवार को भी पश्चिमी यूपी में मौसम के शुष्क रहने की संभावना जताई गई है वहीं पूर्वी यूपी में एक या दो स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. 4 सितंबर तक पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क ही रहेगा. हालांकि 5 और 6 सितंबर को फिर से पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी के कई हिस्सों में मध्यम बारिश के आसार बन रहे हैं. वहीं दक्षिणी हिस्सों में भी कहीं-कहीं बारिश देखने को मिलेगी. जिससे लोगों को बढ़ते तापमान से राहत मिलेगी. पूर्वी यूपी के सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर और कुशीनगर में आज एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिन के दौरान 1-2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान में वृद्धि की संभावना बनी हुई है, इसके बाद अगले 3 दिन तक 2-3 डिग्री सेल्सियस तापमान में क्रमिक गिरावट हो सकती है वहीं अगले पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक तापमान कानपुर में 38.8 डिग्री सेल्सिसय दर्ज किया गया है वहीं न्यूनतम तापमान चुर्क में 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. पिछले 48 घंटों में पूर्वी यूपी के एक या दो स्थानों पर गरज और बिजली चमकने के साथ बहुत हल्की से हल्की बारिश दर्ज की गई. वाराणसी में दिन के समय तेज गर्मी से लोगों को दो चार होना पड़ा. वहीं प्रयागराज व मुरादाबाद मंडलों में दिन का तापमान सामान्य से अधिक रहा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post