भारत में किसी से कोई भेदभाव नहीं,हम लोकतंत्र को जीने वाले लोग-PM मोदी

 भारत में किसी से कोई भेदभाव नहीं,हम लोकतंत्र को जीने वाले लोग-PM मोदी
Sharing Is Caring:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे के दूसरे दिन व्हाइट हाउस पहुंचे हैं. यहां राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन ने पीएम का रेड कार्पेट वेलकम किया. वहीं द्विपक्षीय वार्ता के बाद दोनों देशों के नेताओं संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान साक्षा बयान जारी किया और सवालों के जवाब दिए. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी से सवाल किया गया कि अल्पसंख्यकों के लिए भारत सरकार क्या कदम उठा रही है?इसके जवाब में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे आश्चर्य है, आप कह रहे हैं कि लोगों का कहना है कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है. जैसा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी कहा भारत और अमेरिका दोनों के DNA में लोकतंत्र है.पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोकतंत्र हमारी रगो में है, लोकतंत्र को हम जीते हैं. हमारे पूर्वजों ने उसे शब्दों में डाला है. joe biden said to pm modi you are very famous in america people are lobbying to attend dinner 1684648328हमारा संविधान और हमारी सरकार, और हमने सिद्ध किया है कि डेमोक्रेसी कैन डिलीवरी जब मैं डिलीवरी कहता हूं तब जाति, पंथ, धर्म किसी भी तरह के भेदभाव की वहां पर जगह नहीं होती है. जब आप लोकतंत्र कहते हैं तो पक्षपात का कोई सवाल ही नहीं उठता है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post