पीएम मोदी मेहनती है इसमें कोई शक नहीं… PM की तारीफ करते हुए कांग्रेस पर बरसे गुलाम नबी आजाद
पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व पर भी निशाना साधा है. आजाद ने पीएम मोदी को काफी उदार बताया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता के रूप में मैंने उनकी खूब आलोचना की. अनुच्छेद 370 हो या नागरिकता संशोधन कानून हर मुद्दे पर उन्हें घेरा. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा एक स्टेट्समैन की तरह व्यवहार किया और उसका बदला नहीं लिया.कांग्रेस की वर्तमान स्थिति पर कहा कि जवाहर लाल नेहरू, राजीव गांधी और इंदिरा गांधी इस आघात को सहन कर सकते थे. उनमें सहनशक्ति थी, उन्हें जनता का समर्थन हासिल था और उनका सम्मान था. वर्तमान में कांग्रेस लीडरशिप का लोगों पर कोई प्रभाव नहीं है.उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस को पूरी तरह से एक्सपोज नहीं करना चाहता हूं. मेरे कांग्रेस नेतृत्व के साथ कुछ मतभेद हो सकते हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी और उसकी विचारधारा से मुझे कोई दिक्कत नहीं है.आजाद ने ये भी बताया कि उन्होंने अपनी किताब में ये भी लिखा है कि नेहरू, इंदिरा और राजीव के समय में क्या-क्या गलत हुआ. हालांकि उन्होंने ये भी लिखा है कि वे बड़े नेता थे.