भगवान से कुछ मांगने की जरूरत नहीं है भगवान हमारे ऊपर प्रसन्न हैं,महाराष्ट्र चुनाव को लेकर बोले नितिन गडकरी

 भगवान से कुछ मांगने की जरूरत नहीं है भगवान हमारे ऊपर प्रसन्न हैं,महाराष्ट्र चुनाव को लेकर बोले नितिन गडकरी
Sharing Is Caring:

महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, भाजपा अपनी रणनीति को रोज नई धार दे रही है। भारतीय जनता पार्टी ने निश्चय किया है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी लगभग 100 से ज्यादा प्रचार सभाएं और रोड शो करेंगे। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से इसके लिए निवेदन भी किया था, जिसे गडकरी ने मान लिया है। गडकरी ने कहा है कि चुनाव में बीजेपी को यश मिलेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए भगवान से कुछ मांगने की जरूरत नहीं है, भगवान हमारे ऊपर प्रसन्न हैं। दरअसल,नितिन गडकरी ने जिस तरीके से लोकसभा चुनाव के दौरान 95 सभाएं की थीं, उसी तर्ज पर वह महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी एवं महायुती को जीताने के लिए प्रचार सभाएं और रोड शो करेंगे।

1000388002 1

देशभर में नितिन गडकरी अपने काम के लिए जाने जाते हैं। साथ ही महाराष्ट्र में उनके चाहने वालों की एक बड़ी तादाद है। उनके भाषण देने का अंदाज भी लोगों को काफी प्रभावित करता है। नितिन गडकरी का प्रभाव महाराष्ट्र में तो है ही, लेकिन विदर्भ क्षेत्र में उनका प्रभाव काफी ज्यादा देखा जाता है। विदर्भ में 60 से ज्यादा सीटें आती हैं, ऐसे में बीजेपी का फोकस इन सीटों पर ज्यादा रहेगा। बीजेपी की कोशिश रहेगी कि विदर्भ से अधिकांश सीटों पर महायुती के तहत भारतीय जनता पार्टी ही चुनाव लड़े।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post