मन की बात कार्यक्रम में कोई राजनीति नहीं,हर पल देशवासियों को मिली प्रेरणा: निर्मला सीतारमण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कोई राजनीति नहीं है, इसमें कोई पॉलिटिक्स नहीं है, इसमें कोई एजेंडा नहीं है. प्रधानमंत्री मोदी खुद लोगों के ‘मन की बात’ भी सुनते हैं. उन्होंने ऐसे-ऐसे लोगों के मन की बात सुनी या उनके मुद्दे उठाए जिनको कोई जानता तक नहीं था.वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 100वीं बार देश से मन की बात करे रहे हैं. इसमें वह लोगों से सीधा संवाद कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें कई लोगों की चिट्ठियां मिली हैं जिससे उन्हें काफी खुशी मिली है. आज मन की बात का 100वां एपिसोड है. पीएम मोदी ने मन की बात को अनोखा पर्व बताया और कहा कि ये उत्सव हर महीने आता है.वही बता दें कि आगे पीएम मोदी ने बताया कि उन्होंने मन की बात की शुरुआत 3 अक्टूबर 2014 से शुरू की थी. हर एपिसोड अपने आप में खास रहा. हर आयु वर्ग के लोग मन की बात सुनते हैं. पीएम मोदी ने मन की बात में लोगों से बात करते हुए कहा, साथियों 3 अक्टूबर 2014 विजयादशमी का पर्व था. उसी दिन ये यात्रा शुरू हुई थी. आप सभी का कोटि-कोटि धन्यवाद।पीएम मोदी के मुताबिक कभी-कभी यकीन नहीं होता कि कैसे इतने महीने और इतने साल गुजर गए. हर बार मन की बात एपिसोड निरंतर चलता रहा. देश के कोने-कोने से लोग जुड़ते चले गए. आजादी का अमृत महोत्सव हो या फिर बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ हो मन की बात में सभी का जिक्र हुआ. आप लोगों ने इसको खास बना दिया है.