बिहार के कई जिलों में आज धूप निकलने की नहीं है संभावना,शीतलहर और कुहासे के बीच कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट
![बिहार के कई जिलों में आज धूप निकलने की नहीं है संभावना,शीतलहर और कुहासे के बीच कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट](https://www.aagaazfirstnews.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240104-WA0008-750x465.jpg)
बिहार में आज से ठंड में और बढ़ोतरी हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना की रिपोर्ट के अनुसार आज कई जिलों में सुबह से लेकर पूरे दिन तक घने कोहरे के साथ शीतलहर का प्रकोप देखने को मिलेगा तो वहीं दक्षिणी और उत्तरी भाग के कई जिलों में हल्की वर्षा की संभावना है जिससे ठंड में भी बढ़ोतरी का पूर्वानुमान है. पटना आईएमडी की ओर से अलर्ट जारी किया गया है।जिन जिलों में मेघ गर्जन के साथ हल्की वर्षा की चेतावनी दी गई है उनमें औरंगाबाद, रोहतास, भभुआ, बक्सर, अरवल, भोजपुर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, गोपालगंज और सारण शामिल है. हालांकि इसका असर पटना के पश्चिमी भाग जहानाबाद और गया जिले के पश्चिमी इलाकों में भी देखने को मिल सकता है।
![बिहार के कई जिलों में आज धूप निकलने की नहीं है संभावना,शीतलहर और कुहासे के बीच कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट 1 IMG 20240104 WA0007](https://www.aagaazfirstnews.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240104-WA0007.jpg)
मौसम विभाग की मानें तो आज राज्य के किसी भी जिले में धूप निकलने की संभावना नहीं है. प्रदेश के उत्तर पूर्व भाग के अररिया, सुपौल, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, सहरसा और मधेपुरा में घना कोहरा के साथ शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं दक्षिण पूर्व इलाके के भागलपुर, मुंगेर और खगड़िया में भी घने कोहरे के साथ शीतलहर का पूर्वानुमान है।बता दें कि बीते बुधवार को भी अधिकतम तापमान और न्यूनतम में एक दो जिलों को छोड़कर बाकी जगहों पर गिरावट देखी गई. बुधवार को सबसे अधिक तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस फारबिसगंज में दर्ज किया गया. राजधानी पटना में 0.9 डिग्री की गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान मोतिहारी और बांका में 6 डिग्री तक रहा. मौसम विभाग के अनुसार 30 जिलों के दर्ज रिकॉर्ड में 22 जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा. पटना में न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस रहा।मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार एक चक्रवातीय परिसंचरण दक्षिण हरियाणा एवं उसके आसपास के क्षेत्र में समुद्र तल से औसत 1.5 किलोमीटर ऊपर स्थित है. इसके प्रभाव से अगले तीन दिनों तक राज्य के मौसम में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. अधिसंख्य जिलों में घने कुहासे के साथ ठंड में बढ़ोतरी का पूर्वानुमान है. 6 जनवरी तक राज्य के दक्षिणी इलाकों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है।