अब वक्त नहीं बचा,जुट जाइए-NDA सांसदों को PM मोदी ने दिए जीत के मंत्र
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए इंडिया गठबंधन के साथ-साथ एनडीए भी अपनी राजनीतिक बिसात फैलाने में लग गया है. बिहार एनडीए सांसदों की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों को जीत के मंत्र दिए. पीएम मोदी ने बैठक में एनडीए की एकता, त्याग और स्थायित्व के इतिहास पर बल दिया. सूत्रों ने बताया कि बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए मतलब स्टेबिलिटी है. इसने देश की राजनीति को स्थायित्व दिया है. पीएम मोदी ने 1967 से लेकर अबतक के राजनीतिक घटनाक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि देश की अस्थाई राजनीति को स्थायित्व देने का काम एनडीए ने ही किया है।पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए गठबंधन के पहले प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के नेतृत्व में 25 साल पहले बनी थी, उस वक्त जो राजनीतिक अस्थिरता थी उस दौर को एनडीए ने खत्म किया और देश की राजनीति को स्थायित्व दिया. राजीव गांधी की सरकार के बाद अब एनडीए की स्थाई और पूर्ण बहुमत की सरकार चल रही है.