विनेश फोगाट को लेकर लोकसभा में हुआ भारी हंगामा,आज देर रात खेलना था फाइनल मैच
पेरिस ओलंपिक 2024 में कुश्ती के फाइनल मैच से विनेश फोगाट को डिसक्वालीफाई किए जाने के मामले पर आज लोकसभा में आज जमकर हंगामा हुआ। विपक्षी सांसद खेल मंत्री से इस मामले पर जवाब मांग रहे थे। विपक्ष को जब आश्वासन दिया गया कि खेल मंत्री मनसुख मंडाविया इस मामले पर दोपहर तीन बजे अपना जवाब देंगे, तब जाकर शोर शराबा शांत हुआ।विनेश फोगाट ने 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल रेसलिंग के फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन ओवरवेट होने की वजह से उन्हें फाइनल मैच से डिसक्वालीफाई कर दिया गया है। इससे देश के खेल प्रेमियों को गहरा झटका लगा है। पूरे देश को विनेश से गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद थी। विनेश को आज देर रात 12:45 पर अपना फाइनल मैच खेला था लेकिन अब उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया गया है। उन्हें सिल्वर मेडल भी नहीं मिलेगा।
Comments