संस्कृत भाषा पर लोकसभा में जमकर हुई नारेबाजी,ओम बिरला ने DMK सांसद को लगाई कड़ी फटकार

संसद में कई मुद्दों पर अक्सर सियासी गर्मागर्मी देखने को मिलती है. लेकिन मंगलवार को संस्कृत को लेकर बवाल मच गया. दरअसल, डीएमके सांसद दायनिधि मारन ने संस्कृत को पैसे की बर्बादी से जोड़ दिया. उन्होंने अन्य भाषाओं के साथ-साथ संस्कृत में भी बहस का अनुवाद किए जाने पर आपत्ति जताई. इस पर लोकसभा स्पीकर ने उन्हें खरी-खरी सुना दी. सीधा पूछ लिया कि आपको संस्कृत से इतनी दिक्कत क्यों है भाई?डीएमके की संस्कृत और हिन्दी से दुश्मनी कोई छिपी हुई बात नहीं है. अक्सर वे हिन्दी का विरोध करते नजर आते हैं. उन्हें लगता है कि संस्कृत को बढ़ावा देना आरएसएस का एजेंडा है. इसीलिए वे बार-बार इस पर सवाल उठाते रहते हैं. दरअसल, लोकसभा में प्रश्नकाल के तुरंत बाद स्पीकर ओम बिरला ने कहा, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि छह और भाषाओं., बोडो, डोगरी, मैथिली, मणिपुरी, संस्कृत और उर्दू को उन भाषाओं में शामिल किया गया है, जिनमें संसद की कार्यवाही को ट्रांसलेट करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

स्पीकर ने जैसे ही संस्कृत शब्द बोला, डीएमके के नेता नारेबाजी करने लगे. इस पर स्पीकर ने पूछा कि आखिर आप लोगों की समस्या क्या है. इसके बाद डीएमके सांसद दयानिधि मारन ने कहा कि संस्कृत में भाषा ट्रांसलेट कराकर सरकार टैक्सपेयर के पैसे बर्बाद कर रही है. यह ठीक नहीं है. आरएसएस की विचारधारा के कारण लोकसभा की कार्यवाही का संस्कृत में ट्रांसलेट किया जा रहा है।