2024 के बाद देश में गठबंधन की सरकार होगी: संजय राउत का भाजपा पर तंज

 2024 के बाद देश में गठबंधन की सरकार होगी: संजय राउत का भाजपा पर तंज
Sharing Is Caring:

संजय राउत ने कहा है कि 2024 के बाद इस देश में गठबंधन की सरकार होगी.उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा, 2024 के बाद इस देश में गठबंधन सरकार होगी. उन्होंने विपक्षी एकता पर कहा, हम जरूर विचार करेंगे. राउत ने आगे कहा, लोकतंत्र में सभी की बातें समझनी चाहिए. वही दुसरी ओर बता दें कि इधर अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में ‘मोहब्बत की दुकान’ इवेंट में भारतीय को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भारत में मुस्लिमों के साथ आज जो हो रहा है वो 80 के दशक में यूपी के दलितों के साथ हुआ था. 12 03 2023 pm modi on congress 23353547 14121890भारत में मुस्लिम को सिक्योरिटी थ्रेड है, देश में ऐसा पहले कभी नहीं था. कई कानून लाए जा रहे हैं, एक के बाद एक लॉ आ रहे हैं.राहुल ने कहा कि देश में लोगों को जेल में डाला जा रहा है. बिना किसी गलती के लोगों को सजा मिल रही है. मैं गारंटी से कह सकता हूं कि जैसे मुस्लिम भाई सोच रहे हैं वैसे ही दलित, सिख, ईसाई भी सोच रहे हैं. जो भी गरीब है, वो ऐसा ही सोच रहे हैं.केंद्र सरकार पर हमला बोलते राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों पर चर्चा नहीं कर सकती. भारत की ताकत उसकी विविधता है. देश का असली मुद्दा बेरोजगारी और गरीबी है, लेकिन सरकार चर्चा करने के लिए तैयार नहीं है.वहीं, महिला सुरक्षा से जुड़े बिल को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सत्ता में आएगी तो महिला आरक्षण बिल पास किया जाएगा. उन्होंन कहा कि सत्ता में हमें महिलाओं को ज्यादा जगह देनी होगी. हर फिल्ड में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ानी होगी तभी सुरक्षा वाले मुद्दे में सुधार होगा.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post