राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर आज हाइकोर्ट में होगी सुनवाई,रद्द हो सकती है नागरिकता?

 राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर आज हाइकोर्ट में होगी सुनवाई,रद्द हो सकती है नागरिकता?
Sharing Is Caring:

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर दायर जनहित याचिका पर गुरुवार (19 दिसंबर) को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई होगी। इस मामले में केंद्र सरकार पहले ही अपना जवाब दाखिल कर चुकी है।याचिकाकर्ता कर्नाटक निवासी एस. विग्नेश शिशिर ने याचिका में दावा किया है कि राहुल गांधी ब्रिटिश नागरिक हैं। उनकी भारतीय नागरिकता रद्द की जानी चाहिए। याचिकाकर्ता का कहना है कि उन्होंने ब्रिटिश सरकार के कुछ ईमेल और दस्तावेज जुटाए हैं।

1000444053

ये राहुल गांधी की कथित ब्रिटिश नागरिकता का सबूत हैं। कोर्ट आज इस पर फैसला सुना सकता है।पिछली सुनवाई 26 नवंबर को इस मामले में सुनवाई नहीं हो सकी थी। लेकिन केंद्र सरकार ने जवाब दाखिल करते हुए कहा था कि पूरे मामले की जांच चल रही है। इससे पहले सुनवाई 24 अक्टूबर को हुई थी, जब जस्टिस राजन रॉय और जस्टिस ओम प्रकाश शुक्ला की बेंच ने एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (ASG) सूर्यभान पांडेय को केंद्रीय गृह मंत्रालय से जानकारी प्राप्त करने का निर्देश दिया था।याचिकाकर्ता ने राहुल गांधी के निर्वाचन को रद्द करने और उनके खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की है। इस मामले में केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को रोकने का भी आग्रह किया गया था, लेकिन कोर्ट ने अभी इस पर कोई निर्णय नहीं दिया है।आज की सुनवाई में केंद्रीय गृह मंत्रालय का जवाब इस याचिका की दिशा तय कर सकता है। यदि मंत्रालय ने कोई ठोस जानकारी पेश की, तो याचिका पर निर्णायक फैसला संभव है।राजनीतिक रूप से अहम मामला यह मामला न केवल कानूनी, बल्कि राजनीतिक रूप से भी काफी अहम है। आगामी लोकसभा चुनावों से पहले विपक्षी दलों की रणनीतियों और राहुल गांधी की छवि पर इसका प्रभाव पड़ सकता है। हाईकोर्ट के संभावित फैसले पर देश भर में राजनीतिक प्रतिक्रियाएं देखने को मिल सकती हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post