JDU-RJD में भी होगी टूट?BJP का दावा- कई विधायक हमारे संपर्क में

 JDU-RJD में भी होगी टूट?BJP का दावा- कई विधायक हमारे संपर्क में
Sharing Is Caring:

बिहार बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जेडीयू के कई विधायक भाजपा के संपर्क में हैं. बहुत जल्द जदयू में एक बड़ी टूट होने वाली है. इतना ही नहीं RJD के भी कई विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं. वही दूसरी तरफ बता दें कि बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी नेताओं की बैठक अब 17 या 18 जुलाई को होगी. पहले ये मीटिंग 12 या 13 जुलाई को होनी थी. इस बार ये बैठक कांग्रेस आयोजित कर रही है. वही आपको बताते चलें कि महाराष्ट्र की राजनीति में NCP के अंदर हुए सियासी घमासान के बाद अब 13-14 जुलाई को बेंगलुरु में तय की गई विपक्षी महाजुटान की बैठक भी टल गई है.30 01 2023 jdu 23313151 13834426 जेडीयू के सीनियर नेता केसी त्यागी ने बैठक टलने की बात कंफर्म की है. उन्होंने कहा है कि बैठक फिलहाल रद्द कर दी गई है. नई तारीख का ऐलान बाद में किया जाएगा. संभावना है कि मानसून सत्र खत्म होने के बाद बैठक होगी. महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच इस बैठक के टलने पर सवाल खड़े हो रहे हैं. हालांकि, माना जा रहा है कि बिहार विधानसभा और कर्नाटक विधानसभा की मॉनसून सत्र बैठक होने का महाराष्ट्रण इस मीटिंग को टाल दिया गया है. 01 11 2022 rjd1 23175451बिहार विधानसभा का मानसून सत्र 10 से 24 जुलाई तक रहने वाला है. सूत्रों के मुताबिक जेडीयू ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से बैठक स्थगित करने का अनुरोध किया था, क्योंकि नीतीश और तेजस्वी विधानसभा सत्र में व्यस्त रहेंगे.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post